DFA Course: Qualification, Syllabus, Fees, Job, Salary






नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आप लोगो का मेरे Empyrean Group of Education के ब्लॉग में दोस्तों आज मैं आप लोगो को DFA Course के बारे में बताने जा रहा हूँ जो एक Computer से संबंधित course है |मैं आज अपने इस ब्लॉग में DFA Course क्या है ,कैसे करें,योग्यता , सिलेबस ,फीस ,जॉब , के बारे पूरी जानकारी दूंगा |

यदि आप कॉमर्स के छात्र है और Short Term course करना चाहतें हैं तो आप कर सकतें हैं यह 12th के बाद एक बहुत ही बढ़ियाcourse है जो छात्र 12th कॉमर्स से पास किये हों |

यदि आप 12th पास करने के बाद जल्द पैसे कमाने चाहतें हैं तो उसमें डीएफए कोर्स एक बेहतर विकल्प होगा |यह course उन छात्रों के लिए है जो 12th कॉमर्स से पास किये हों |

DFA Course क्या होता है (DFA Course Kya Hai) :-

  • DFA एक डिप्लोमा course होता है जिसे पूरा करने के बाद आप Financial Sector में जॉब कर सकतें हैं |
  • इस course में आप लोगो को Computer की सहायता से Accounting में कैसे काम किया जाता है इसी सबके बारे में सिखातें हैं |
  • DFA का पूरा नाम (Diploma In Financial Accounting ) होता है|

DFA Course करने के लिए योग्यता (DFA Course Eligibility):

यदि आप लोग DFA Course करना चाहतें है तो उसके लिए कुछ योग्यता होती है जो कुछ इस प्रकार से है 

  • इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th में पास होना जरुरी है वो भी कॉमर्स स्ट्रीम से तभी आप डीएफए कोर्स कर पाएंगे |

दोस्तों इस course में एडमिशन लेने से पहले Institute की जाँच कर लें की इसकी Certificate पुरे भारत में Valid है की नहीं क्योकिं कभी -कभी ऐसा होता है की कुछ इंस्टिट्यूट की सर्टिफिकेट केवल state level (राज्य स्तर ) पर ही मान्य होती है |

Course NameTime DurationEligibilityOnline FeesOffline Fees
DFA Course3 Months /6Months10 /12th40006500

Note : आपकी फीस और Time Duration इंस्टिट्यूट के उपर निर्भर करती है |

डीएफए कोर्स सिलेबस (DFA Course Syllabus):

डीएफए कोर्स करने से पहले आपको इसके Syllabus के बारें में जानना बहुत ही जरुरी होता है की इसमें आपको क्या पढ़ना है और कैसे पढ़ना है |डीएफए कोर्स का सिलेबस कुछ इस प्रकार से है :

  • Fundamentals of Computer
  • Microsoft Word (MS Word )
  • Microsoft Excel (MS Excel )
  • Power Point (PPT )
  • About Tally ERP -9
  • Banking
  • Payroll
  • Banking
  • GST And Taxation Accounting
  • Creating group & ledgers
  • Using Internet Connection

डीएफए कोर्स फीस (DFA Course Fees):

DFA Course के फीस की बात करें तो इसकी फीस आपके institute पर निर्भर करती है |इसकी फीस online mode में लगभग 4000 रूपये और offline mode में 6500 रूपये हो सकती है |

डीएफए कोर्स करने के बाद जॉब (Job After Complete DFA Course):

बहुत सारे students के मन ये सवाल जरुर आता होगा की डीएफए कोर्स करने के बाद जॉब मिलेगी या नहीं तो मैं आप लोगो को इसके जॉब के बारें में बताने जा रहा हूँ जॉब कुछ इस प्रकार से है :

  • Account Executive बन सकतें हैं |
  • Tally Operator
  • Computer Operator
  • Data Entry Operator
  • Banking Clerk
  • Tax Assistant

डीएफए कोर्स करने के फायदे (Benefits of DFA Course):

यदि आप Account के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहतें हैं इस course को करने से बहुत फायदे हैं जो कुछ इस प्रकार से है :

  • यह Course Accounting वाले छात्र के लिए अच्छा साबित होगा |
  • यह course सीखने में भी आसान है |
  • Short Term Course में एक बढ़िया course है |
  • इसमें MS Office और Tally पूरा पढाया जाता है जिसको पढ़ने के बाद आप Computer को आसानी से चला सकतें हैं |
  • यह Accounting के Field में जॉब Oriented Course होता है |
  • डीएफए कोर्स करने के बाद आप Government या Private दोनों Sector में जॉब कर सकतें हैं |